Ben Stokes won't regret the decision to drop Stuart Broad from the side despite losing the first Test against the West Indies but lauded the senior pacer's burning desire to play for England.England lost the series-opener by four wickets with Jermaine Blackwood leading the West Indies to a gripping four-wicket win on the final day.
इंग्लैंड के टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स की आलोचना हो रही है। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 200 रन के लक्ष्य का बचाव करने की आवश्यकता थी, गेंद के साथ मेजबानी की अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन मेहमान टीम के मध्य क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी कर मैच 4 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ इस सीरीज मे मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ गई। मैच के बाद टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी लेनी थी।
#ENGvsWI #1stTest #BenStokes